logo

गढ़ गिरनार की भाव यात्रा  साध्वीवर्याओं के सानिध्य में हुई

कुकड़ेश्वर--श्री कुकड़ेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ धाम पर मुर्ति पुजक जैन संघ के चातुर्मास स्थापना से लेकर धार्मिक आयोजन वर्षावास हेतु अत् विराजित साध्वीवर्याओं के परम सानिध्य में चल रहा इसी के तहत देवउठनी ग्यारस रविवार 14 नवंबर को जैन मंदिर में पूजन के पश्चात जैन सराय प्रवचन हाल में संगीत के साथ गढ़ गिरनार ( नेमीनाथ भगवान) भाव यात्रा साध्वीवर्या आदि ढाणा पांच की उपस्थिति में संगीत कार द्वारा करवाई भगवान नेमिनाथ की गढ़ गिरनार भाव यात्रा में सकल जैन समाज के वरिष्ठ जन महिला पुरुष  उपस्थित थे भाव यात्रा के लाभार्थी पारसमल, हस्तिमल, जोधावत परिवार एवं भाता के लाभार्थी श्रीमाल परिवार रहे उक्त जानकारी चातुर्मास समिति अध्यक्ष धीरज नाहटा ने दी

Top