नीमच। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समिति द्वारा गुरुवार को संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 131 वां जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया इसको लेकर समिति ने जिले भर के भीम अनुयायियों के साथ दशहरा मैदान के समीप स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार परिसर से विशाल चल समारोह बैंड बाजे ढोल एवं डीजे के साथ निकाला, चल समारोह टाउन हॉल से प्रारंभ होकर लायंस पार्क चौराहा, विजय टॉकीज, कमल चौक फ्रूट मार्केट, फवारा चौक होते हुए अंबेडकर सर्कल पर आम सभा के रूप में परिवर्तित हुआ जहां भीम अनुयायियों की सभा का आयोजन हुआ सभा में समाज के वरिष्ठ अजा के विभिन्न संगठनों के नेताओ द्वारा उद्बोधन दिया और बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।