logo

तीन दिवसीय श्री मेहंदीपुर बालाजी प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा

नीमच। इंदिरा नगर विस्तार में स्थित श्री विस्तरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मंदिर समिति द्वारा भक्तगणों के सहयोग से श्री मेहंदीपुर बालाजी की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन का  शुभारंभ आज 14 अप्रैल गुरुवार को कलश यात्रा से प्रारंभ हुआ जिसका विश्राम 16 अप्रैल को किया जाएगा समिति से जुड़े सदस्यों ने बताया कि इस आयोजन के प्रथम दिन 14 अप्रैल को प्रातः 6:00 बजे ध्वज पूजा 9:00 बजे कलश यात्रा गणपति स्थापना एवं अखंड ज्योत का आयोजन किया गया उसके पश्चात दोपहर 2:30 से रुद्राभिषेक शिव परिवार का हवन साय 7:30 बजे भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत 15 अप्रैल को मंदिर परिसर में प्रातः 10:00 बजे से पीठों की पूजा बालाजी महाराज का अभिषेक एवं हवन ओर संध्या 7:30 बजे से भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा आयोजन के अंतिम दिन 16 अप्रैल को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे से अभिषेक मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं संध्या 5:00 बजे से महा प्रसादी का आयोजन कर विशेष आरती एवं रात्रि 8:00 बजे से संगीत में सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर कार्यक्रम का विश्राम होगा।

 

Top