नीमच। सकल जैन श्री संघ के तत्वाधान एवं साध्वी श्री धैर्य निधि श्री जी मसा आदि थाना 8 की निश्रा में आयोजित महावीर जन्म कल्याण महोत्सव के कार्यक्रम 12 अप्रैल से प्रारंभ हो गए थे कार्यक्रम की श्रंखला में बुधवार को दोपहर सामूहिक समायिक स्थानक भवन जैन कॉलोनी में आयोजित किया गया वहीं शाम 7:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं सभी महिला मंडल द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां राठौर परिसर में दी गई कार्यक्रम की कड़ी में 14 अप्रैल गुरुवार को प्रातः 6:00 बजे प्रभात फेरी तथा प्रातः 9:00 बजे वरघोड़ा भीड़ भंजन पार्श्वनाथ मंदिर से प्रारंभ होगा जो कमल चौक बारादरी घंटाघर पुस्तक बाजार होते हुए भीड़ भंजन पार्श्वनाथ मंदिर से राठौर परिसर में धर्म सभा के रूप में परिवर्तित हुवा। वरघोड़ा जुलूस में बंपर 21 लकी ड्रा खोले गए इसके कूपन जुलूस प्रारंभ होने के समय ही बाट दिए गए थे। धर्म सभा के पश्चात समस्त नवकार मंत्र आराधको का सदमिक स्वामी वात्सल्य मिडिल स्कूल ग्राउंड पर रखा गया था इसी के साथ शाम 7:00 बजे राठौर परिसर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।