जीरन। भारत वर्ष के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जन्म जयंती बाल दिवस के रूप में बच्चों के बीच पहुंचकर मनाई गई इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद दक ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू आधुनिक भारत के निर्माता थे उन्हीं की सोच वह कार्यों के बलबूते आज भारत एक मजबूत राष्ट्र के रूप में खड़ा है वह बच्चों से अच्छा प्यार करते थे इसलिए आज हम उनकी जन्म जयंती भी प्यारे बच्चों के बीच मना रहे हैं इस अवसर पर बच्चों को बिस्कुट के पैकेट भी वितरित किए गए इस मौके पर पूर्व पार्षद सुरेश जारेरिया जिला युवा कांग्रेस महासचिव देवी लाल गायरी पूर्व पार्षद विनोद अहिरवार बद्रीलाल इंदौरा दशरथ दुदावत हीरालाल अहिरवार हरिराम नेता जीतू बैरागी राहुल अनिल सहित अनेक कांग्रेश जन उपस्थित थे वह अच्छी संख्या में बच्चों की भी उपस्थिति थी कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद दिलीप भानेज ने किया वह आभार युवा नेता राकेश मेंरावत ने माना!