logo

जैनाचार्य श्री रामेश का जन्मोत्सव गुणानुवाद सभा के साथ प्रतियोगिताएं व जीव दया कर मनाया।

कुकडेश्वर--श्री अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के द्वारा हुकमेश संघ के नवम पटधर आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलाल जी महारा साहब रामेश का 70 वां जन्मोत्सव कुकड़ेश्वर में समता संस्कार पाठशाला के द्वारा मनाया गया उक्त कार्यक्रम में मूर्तिपूजक जैन श्री संघ की महिला मंडल, स्थानकवासी महिला मंडल, ने स्थानक भवन व जैन उपाश्रय में कार्यक्रम मनाया गया उक्त जानकारी पाठशाला संचालिका प्रियंका खाबिया ने देते हुए बताया की स्थानक में श्री राम चालीसा  गुणानुवाद सभा के साथ ही नन्ही बालिकाओं द्वारा महावीर जन्मोत्सव की कल्प वक्ष  की झांकी एवं जैन उपाश्रय में सामायिक के साथ प्रश्न उत्तर गेम्स के पश्चात जीव दया के आयोजन के तहत पक्षियों के पीने हेतु पानी के संकोरे  नगर में लगाया गयें ।उक्त अवसर पर श्रीमती मीना कोचर,निर्मला पटवा,शांता छाजेड़, प्रेमलता पटवा,आभा मारू अंजलि जोधावत, विमला छाजेड़, मोनिका मारु,सुशीला छाजेड़,शोभा छाजेड़,संगीता छाजेड़, हर्षिता खाबिया, ऐश्वर्या कोचर आदि महिला,बालिका उपस्थित थे प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता में प्रथम सेकंड थर्ड पुरस्कार सागर सेवा समाचार पत्रिका ग्रुप द्वारा दीयें वहीं प्रभावना, प्रतियोगिता,संकोरे खाबिया परिवार द्वारा रखी गयी। इसी कड़ी में साधुमार्गी जैन संघ के मनोज खाबिया, प्रकाश एस जैन,शैलु जोधावत आदि ने पशुओं को सूखी घास डाली  एवं रामेश चालीसा का आयोजन भी किया गया।

Top