जावरा। त्याग की प्रतिमूर्ति कथनी और करनी में फर्क नहीं रखने वाले सभी से समान व्यवहार करने वाले वात्सल्य से परिपूर्ण जिसका जीवन है संघ को नए नए आयाम देकर श्रावक श्राविका कैसे ज्ञानवान चरित्रवान बने इसकी चिंता करने वाले आज हम ऐसे आचार्य श्री का 70 वा जन्मदिवस मनाकर हम धन्य हो गए। उक्त विचार समता भवन में विराजित शासन दीपिका महासती श्री मनोरमा श्री जी महाराज साहब ने आचार्य भगवंत के 70 वें जन्मदिवस पर उपस्थित जन समुदाय के बीच कही ।इस अवसर पर साध्वी श्री सुविराज श्री जी महाराज साहब ने केवल ज्ञान मन प्रयाय ज्ञान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी ज्ञान की प्राप्ति हमें हो सकती है यदि हम अपने शरीर मन मस्तिष्क को स्थिर रखते हुए धर्म को करते रहे ।संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री पुखराज पटवा ने आचार्य श्री के गुणों पर प्रकाश डालते हुए उनके संस्मरण को साझा किया तथा उनके द्वारा दिए गए आयामो को आत्मसात करके जीवन सफल करने का प्रयास किया जाना चाहिए ।इस अवसर पर श्री समता बहू मंडल द्वारा प्रश्न मंच का आयोजन भी किया गया। प्रभावना का लाभ अमृतलाल पगारिया श्रीमती झंकारबाई पटवा एवं बाबूलाल पोखरना द्वारा लिया गया ।कार्यक्रम का संचालन संघ अध्यक्ष अभय भंडारी ने किया उक्त जानकारी बहु मंडल अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी पगारिया ने दी।