नीमच।माहे रमजान के दूसरे जुम्मे पर जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज जनों ने नमाज अदा की। जामा मस्जिद में शहर काज़ी सद्दाम हुसैन अत्तारी ने जुमे की नमाज अदा कराई। इसके साथ ही शहर मैं रिसाला मस्जिद,नसरुल्लाह का मस्जिद،जामा मस्जिद नीमच सिटी, बगीचा नंबर चार और इंदिरा नगर की मस्जिद में भी जुमे की नमाज अदा की गई। मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ देखने को मिली। समाजजन अधिक भीड़ पड़ने की वजह से नमाज के समय से पहले ही मस्जिदों में पहुंच गए थे। नमाज अदा करने के बाद सभी मस्जिदों में देश में अमन चैन और भाईचारे की दुआएं की गई। उल्लेखनीय है कि बरकतों वाले महीने रमजान में इबादतों का दौर जारी है। शुक्रवार को माहे रमजान का तेरवा रोजा रखा गया। और जुमा होने से मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए भारी भीड़ रही।