नीमच। स्टार सिटी कॉलोनी रहवासी महू रोड नीमच के तत्वाधान में नवनिर्मित राम जानकी मंदिर में गणेश जी शीतला माता श्री राम हनुमान लक्ष्मण जानकी राम दरबार की प्रतिमाओं का वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम विद्वान पंडित मालचंद शर्मा पंडित लक्ष्मण शर्मा पंडित राधेश्याम उपाध्याय पंडित जगदीश प्रसाद शर्मा पंडित राहुल शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम की श्रंखला में शुक्रवार को सुबह दशा विधि स्नान पश्चात हवन एवं जल शोभायात्रा गणपति पूजा मंडप पूजा का आयोजन किया गया इसी कड़ी में देर शाम भजन कीर्तन का आयोजन भी किए जाएंगे कार्यक्रम की श्रंखला में 16 अप्रैल शनिवार को प्रातः 7:00 हवन एवं दोपहर 12:15 बजे से अविभाजित मुहर्त में प्राण प्रतिष्ठा अभिषेक महा आरती और पूर्णाहुति के साथ प्रसाद वितरण किया जाएगा।