logo

भारत विकास परिषद शाखा नीमच का दीपावली मिलन समारोह संपन्न,डांडिया रास के साथ जीते कई पुरस्कार        

नीमच।सेवा संस्कार में अग्रणी भारत विकास परिषद शाखा परिवार नीमच का रंगारंग भव्य दीपावली मिलन समारोह डांडिया रास के साथ स्थानीय निजी मैरिज गार्डन मे संपन्न हुआ। सर्वप्रथम माता लक्ष्मी, विघा की देवी सरस्वती, गौरी पुत्र गणेश के चित्र पर माल्यार्पण, कुमकुम तिलक एवं दीप प्रज्वलन कर माता लक्ष्मी की आरती कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। इसके बाद सदस्यों द्वारा मिट्टी व मोम के दीए जलाए गए व आतिशबाजी की गई । परिषद परिवार के सदस्यों द्वारा उत्साह के साथ आकर्षक डांडिया रास की प्रस्तुति  पारंपरिक वेशभूषा में दी गई, जिसमें महिलाओं पुरुषों व बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विजेताओं को विभिन्न श्रेणियों में बेस्ट ड्रेस अप, बेस्ट डांडिया ,बेस्ट चाइल्ड ,बेस्ट कपल आदि पुरस्कार दिए गए ।जिसमें विजेता के रूप में बेस्ट ड्रेस अप कपल के लिए सुशील अर्चना गट्टानी व  बेस्ट डांडिया मेल में मुकेश डबकरा,बेस्ट डांडिया फीमेल मे श्रीमती शिवा मित्तल, बेस्ट मेल ड्रेस अप  मे शिखर जैन जीटी, बेस्ट फीमेल ड्रेस अप में श्रीमती वंदना मुजावदीया  व बेस्ट चाइल्ड के लिए आदित्य जाधव, सृष्टि पोरवाल को पुरस्कार दिए गए। कुल मिलाकर करीब 20 से भी अधिक पुरस्कार दिए गए। सेल्फी पाईंट पर सभी ने आकर्षक सेल्फीयां ली। इसके अलावा कई सदस्यों ने गीत संदेश व चुटकुलों के माध्यम से अपनी प्रस्तुतियां दी व ईनाम जीते। कार्यक्रम में शाखा सदस्य व क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह परिहार, श्रीमती सुचित्रा परिहार,प्रान्तीय महासचिव प्रदीप चौपडा (जावद),सुनील सिंहल, अध्यक्ष संतोष खंडेलवाल, सचिव रूपेश जाधव ,प्रदीप डबकरा , कार्यक्रम संयोजक अशोक मंगल, मनोज माहेश्वरी, जीतू शक्तावत ,सुशील गट्टानी, सदस्योँ मे दिनेश मुजावदिया,  कमल धनोतिया, महेश वर्धानी, संदीप खाबिया,आदित्य मालू, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, अशोक सुगंधी, डॉ मनीष चमडीया,पंकज दुबे, शांतिलाल पोरवाल,राजेश जायसवाल,दिलीप पोरवाल ,सतीश गोयल, प्रशांत मित्तल, मधुसूदन खंडेलवाल,नरेश मेहरा,पींटू शर्मा , राकेश गर्ग, नरेंद्र चौधरी ,कमल गोयल, राजेश गट्टानी,  रवि पोरवाल,  गोपाल पोरवाल,  संजय गर्ग,  सुनीश चौरडीया,  विनोद होतवानी , आदि 120 से अधिक सदस्य मौजूद थे ।महिला प्रकोष्ठ की श्रीमति सरिता पोरवाल, गरिमा माहेश्वरी, सुनीता मंगल, लताशा शक्तावत, मीना जायसवाल , वंदना खंडेलवाल,  वंदना जाधव ,सुनीता डबकरा , गीता धनोतिया, माया पोरवाल ,उषा मालू द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। आभार सचिव रुपेश जाधव ने माना।

Top