नीमच। शनिवार को जिले सहित अंचल में हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।कई मंदिरों में बालाजी महाराज का आकर्षक श्रंगार तो कई मंदिरों में हवन पूजन रामायण सुंदरकांड महा आरती एवं प्रसाद और भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन सम्मिलित हुए। हनुमान जन्मोत्सव पर शहर के रावलपिंडी स्थित जमुनिया बालाजी मंदिर पर भंडारा और महा आरती का आयोजन बालाजी धाम बघाना पर हनुमान जी का आकर्षक श्रंगार एवं भंडारे का आयोजन देर श्याम भजन संध्या,श्री वीर खेड़ापति बालाजी मंदिर पर महा आरती विशाल भंडारा बालाजी का आकर्षक श्रंगार ग्वालटोली स्थित विराट विराय बालाजी मंदिर पर राम धुन प्रभात फेरी हवन 56 भोग भंडारा एवं महा आरती जयसिंह पुरा रोड स्थित मंशापूर्ण दरबार में अखंड रामायण पाठ का समापन हवन और भंडारा एवं 108 दीपक की आरती बावड़ी वाले बालाजी मंदिर पर छप्पन भोग एवं महाआरती रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित चौकन्ना बालाजी मंदिर पर संगीत मय सुंदरकांड पाठ महा आरती कुड़ी वाले बालाजी मंदिर पर बालाजी का आकर्षक श्रंगार एवं विशाल भंडारे का आयोजन श्री वीर हनुमान मंदिर किलेश्वर रोड पर सुंदरकांड के पाठ हवन एवं प्रसादी वितरण का कार्यक्रम सहित अन्य हनुमान मंदिरों पर विभिन्न आयोजन, समिति द्वारा आयोजित किए गए। ज्ञात हो कि विगत 2 वर्षों से कोरोना महामारी के चलते कोई भी आयोजन भव्य स्तर पर नहीं किए गए थे परंतु इस वर्ष कोरोना की सारी पाबंदियां खत्म होने के बाद शहर में तीज और त्योहार सहित धार्मिक आयोजनों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली है