नीमच। शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर गोपाल गोशाला बघाना के तत्वाधान में विशाल वाहन रैली निकाली गई। यह रैली बगाना के गोपाल गौशाला से प्रारंभ हुई जो बघाना के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर कैंट थाना क्षेत्र पहुंची जहां तिलक मार्ग घंटाघर नया बाजार बारादरी होते हुए नीमच सिटी के प्रमुख मार्गो से पुनः बघाना गोपाल गोशाला पहुची जहा रैली का समापन किया गया। रैली में महाराष्ट्र के ढोल डीजे एवं अन्य ढोल पार्टी सहित वाहनों में युवा हाथ में बालाजी महाराज का झंडा लिए हनुमान जी के जयकारे लगा रहे थे वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने भी पुख्ता इंतजाम किए हुवे थे। ज्ञात हो कि विगत 2 वर्षों से कोरोना काल के कारण इस प्रकार के भव्य आयोजन एवं रैली नहीं हो पा रही थी परंतु परंपरागत तरीके से हनुमान जयंती को सूक्ष्म रूप से मनाया गया था परंतु इस वर्ष कोरोना की पाबंदी खत्म होने के बाद हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम ओर विशाल आयोजनों के साथ मनाई जा रही है।