नीमच। एसी में शॉर्ट सर्किट और कंप्रेशर फटने के कारण रविवार को बोहरा गली स्थित गुरु रामदास स्टोर्स नए कपड़ो के शोरूम पर तीसरे माले में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विक्राल रूप धारण कर लिया, हालांकि सूचना पर नगर पालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई थी परंतु गली सकड़ी होने के कारण फायर ब्रिगेड को गली में लेजाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा वही फायर ब्रिगेड पुरानी होने के कारण प्रेशर नहीं होने से काफी देर तक पानी चालू नहीं हो पाया बाद में सूचना पर अफीम फैक्ट्री का फायर फाइटर दल मौके पर पहुंचा और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया हालांकि घटना में कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन तो नहीं निकाला जा सका परंतु दुकान संचालक योगेश वर्धनी और अनिल वर्धनी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर शोरूम के तीसरे माले पर एसी में शॉर्ट सर्किट हो गया था जिसके बाद उसे सही किया गया परंतु बाद में अचानक वापस शॉर्ट सर्किट हुआ जिसके कारण कंप्रेसर फट गया जिससे शोरूम के तीसरे माले पर आग लग गई जहां शोरूम के नए कपड़े रखे हुए थे। आप की घटना में कितने का नुकसान हुआ है यह तो अभी बताना मुश्किल है आग पर काबू पाने के लिए दुकान संचालकों ने अफीम फैक्ट्री के फायर फाइटर टीम को धन्यवाद प्रेक्षित किया। वही आप की सूचना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश थाना प्रभारी अजय सारवान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ पर काबू पाया गया। घटना के दौरान नगरपालिका के दो फायर फाइटर नगरपालिका के पानी के दो टैंकर धानुका आयल मिल के दो बड़े टैंकर और अफीम शारोत कारखाने की फायर फाइटर और टीम मौके पर पहुंची थी