नीमच। हनुमान जन्मोत्सव पर शहर के उप नगर बघाना ओर नीमच सिटी में बीती रात विशाल चल समारोह निकाला गया जिसमें भगवा ध्वजा लहराते हुए राम भक्त जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुवे धूमधाम से निकले। वही सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने भी विशेष चौकसी बरत रखी थी जुलूस निकले वाले मार्गो ओर मकानों की छतों पर पुलिस के जवान तैनात थे। जहा उप नगर बघाना में हनुमान जन्मोत्सव समिति द्वारा गोपाल गौशाला से ढोल धमाके महाराष्ट्र ढोल डीजे बैंड एवं अखाड़ा लेजिम पार्टी द्वारा भव्य रुप से चल समारोह का आयोजन किया गया था वही नीमच सिटी विद्यापति बालाजी भक्तों द्वारा हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में देर श्याम नीमच सिटी के चल समारोह में आस्था का सैलाब उमड़ा तो संवेदनशील क्षेत्र होने से पुलिस महकमा भी पूरा अलर्ट नजर आया विद्यापति बालाजी भक्त मंडल के तत्वावधान में प्रताप चौक स्थित विद्यापति बालाजी मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना के बाद चल समारोह शुरू हुआ। जिसमें सबसे आगे आर्केस्ट्रा पार्टी बैंड के साथ मौजूद थी ओर गायक कलाकारों द्वारा कई धार्मिक भजनों की प्रस्तुति दी जा रही थी वहीं उसके पीछे डीजे पर युवा हाथों में भगवा ध्वज लहराते हुए चल रहे थे। साथ ही अखाड़ों के पहलवानों द्वारा रास्ते भर आकर्षक करतब व पहलवानी का प्रदर्शन भी किया जा रहा था। बीच बग्गी पर श्रीराम व हनुमानजी की झांकी चल रही थी। सबसे पीछे ढोल-ढमाकों की थाप पर युवा समूहों में लेझिम बजाते हुए निकले।क्रायक्रम की श्रंखला में आज रविवार को विद्यापति बालाजी भक्तो द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।