नीमच। श्री पीपा क्षत्रिय समाज द्वारा समाज केआराध्य गुरूदेव संत शिरोमणि भक्त प्रवर श्री पीपाजी महाराज का 699 वां जयंती महोत्सव दर्जी समाज के श्री लक्कड़कुंड महादेव व द्वारकाधीश मंदिर परिसर, जयसिंहपुरा रोड़, नीमच पर धूमधाम के साथ मनाया गया। समाज के सचिव अरूण सोलंकी ने जानकारी देते हुवे बताया कि श्री पीपा क्षत्रिय समाज द्वारा समाज के आराध्य गुरूदेव संत शिरोमणि श्री पीपा जी महाराज का जयंती महोत्सव प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया है समाज द्वारा भक्त प्रवर श्री पीपाजी महाराज का 699 वां जयंती महोत्सव श्री लक्कड़कुंड महादेव व द्वारकाधीश मंदिर परिसर, जयसिंहपुरा रोड़ पर मनाया गया जहा महा अभिषेक आरती और हवन के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान समाज के कई सदस्य पदाधिकारी एवं महिला पुरुष मौजूद रहे।