logo

स्थानक भवन में युवती शक्ति लायी कार्यक्रम समता संस्कार पाठशाला में हुआ।

कुकडेश्वर- नगर के स्थानक भवन में श्री अखिल भारत वर्षीय महिला समिति अंतर्गत श्री अ भा साधुमार्गी जैन संघ द्वारा भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याण के पावन अवसर पर युवती शक्ति लायी ओपन परीक्षा, प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन देशभर में समता संस्कार पाठशाला में 17 अप्रैल को हुआ इसी क्रम में कुकड़ेश्वर समता संस्कार पाठशाला में 18 युवतियों व पाठशाला के बच्चों ने भाग लिया जिन्हें स्थानकवासी जैन श्री संघ द्वारा प्रभावना संघ अध्यक्ष सतीश खाबिया, मंत्री अनिल बोहरा, पूर्व समता संघ अध्यक्ष प्रकाश एस जैन, समता युवा संघ अध्यक्ष शैलेंद्र जोधावत, अ भा साधुमार्गी जैन संघ राष्ट्रीय मध्य प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज खाबिया की उपस्थिति में समता संस्कार पाठशाला सचालिका प्रियंका खाबिया द्वारा पाठशाला का सफल संचालन कर युवतियां, पाठशाला के बच्चों को प्रभावना दी पाठशाला में समता शाखा एवं बच्चों को धर्म के संस्कार नाना प्रतियोगिता लिखित मौखिक परीक्षा आदि के द्वारा दी जा रही है अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ द्वारा संचालित पाठशाला का संचालन कुकड़ेश्वर में लंबे समय से हो रहा है।

Top