नीमच। जिले के मनासा तहसील के अंतर्गत आने वाले गाव देवरी ख़वासा व बडकुआ के बीच पल्टी बीती देर रात ग्राम नवला से शादी समारोह में सम्मिलित होकर अपने घर लौट रहे महमानों की टेक्टर ट्राली अचानक असन्तुलित हो कर पलट गई,घटना में जहा 5 लोग गंभीर घायल हो गए वही अन्य को मामूली चोटे आई सूचना पर मनसा की 108 ओर 100 डायल मौके पर पहुची ओर सभी घायलों को पहले मनासा शाश्किय अस्पताल लेजाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहा सभी का उपचार चल रहा है।मिली जानकारी के अनुसार गाँव नलवा से देर रात 12 बजे करीब शादी समारोह में शामिल होकर अपने गाँव बण्ड पिपलिया लौट रहे एक ट्रैक्टर की ट्राली असंतुलित होकर देवरी ख़वासा व बडकुआ के बीच पल्टी खा गयी । जिसमे 4 महिला सहित छोटी बच्ची गम्भीर घायल हो गयी।सूचना पर मंनासा थाना 108 एम्बुलेन्स
पायलट चंद्रकांत शर्मा व ईएमटी यासीन घटनास्थल पहुचे ओर सभी घायल महिलाओ को मनासा के शासकीय चिकित्सालय में इलाज हेतु लाया गया जहा चिकित्सको ने तत्काल प्राथमिक उपचार कर सभी घायलो को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है जहाँ सभी का उपचार चल रहा है घटना में वंदना पिता सुरेश उम्र 11 वर्ष, कस्तूरी बाई पति अमृतलाल उम्र 55 वर्ष, सीमा पति परमेश्वर उम्र 27 वर्ष, माया पति नंदकिशोर बैरागी उम्र 40 वर्ष,सूरज बाई पति कालूराम धनगर गम्भीर घायल हुई। वही अन्य महिलाओ को हल्की पुल्कि चोटे आई है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मनासा से छुट्टी दे दी गई थी।