logo

एसडीओपी मनासा के सूने मकान मे हुई चोरी गये 2 लाख रूपये के जेवरात व 1 हजार रूपये नगदी बरामद,2 आरोपी गिफ्तार,मनासा पुलिस ने की कार्यवाही

नीमच।पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा के एल दांगी की टीम द्वारा अपनी व्यवसायिक दक्षता का प्रयोग करते हुए विगत दिनो एसडीओपी मनासा के किराये के सूने मकान में ताला तोडकर नकबजनी करने वाले मामले में मनासा पुलिस ने सफलता हासील की तथा चोरी गये मश्रुका में से 2 लाख रूपयें के सोने चांदी के जेवरात व 1 हजार रूपये नगदी कर दो आरोपियों को गिफ्तार किया।13 मार्च को एसडीओपी मनासा के किराये के मकान में उनके प्रशिक्षण के दौरान इंदौर जाने पर रात्री में सुने मकान में अज्ञात बदमाशों द्वारा ताला तोडकर घर रखे सोने चांदी के जेवरात आदि चुराकर ले गये थे जिस पर थाना मनासा पर अपराध क्रं 135/2022 धारा 457,380 भादवि का पंजिबध्द कर विवेचना में लिया गया।पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा द्वारा घटना का जल्द से जल्द का पर्दाफाश करने हैतु निर्देशित किया गया तथा मामले को गंभीरता से लेते हुए 10 हजार का इनाम की घोषणा भी की गई। जिस पर थाना मनासा पुलिस टीम द्वारा अपनी व्यावसायिक दक्षता का प्रयोग कर अपना सुचना तंत्र मजबुत कर मुखबिर सूचना पर ग्राम बर्डीया से आरोपी संजय पिता जगदीश बांछडा उम्र 25 साल नि0 बर्डीया बांछडा डेरा,व आरोपी विपुल पिता उम्मेद बांछडा उम्र 20 साल नि0 बर्डीया बांछडा डेरा को गिरफ्तार कर पुछताछ करने पर उनके द्वारा अपने साथी बाल अपचारी के साथ मिलकर चोरी करना कबुल किया,जिसपर आरोपीयो से घटना में प्रयुक्त की गई वस्तुए व चोरी गया मश्रुका सोंने चांदी के 2 लाख कीमती जेवर एव नगदी 1 हजार रू जप्त करने में सफलता हासील की है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है जहां से उनका पुलिस रिमांड लेकर अन्य मामलों में भी पूछताछ की जावेगी,उक्त कार्यवही में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक केएल दांगी, सउनि0 भोपालसिंह, प्रआर विजय गुनेरा, प्रआर नरेन्द्र नागदा, प्रआर दलपतसिंह, प्रआर चालक विनोद, आर पंकज रठौर, आर देवेन्द्र गुर्जर, आर धर्मेन्द्रसिंह, आर तेजंिसह, आर अनील असवार, आर नरेन्द्र जोशी, सेनिक घनश्याम की मुख्य भुमिका रही।

Top