logo

सावरिया जी मण्डफिया की तर्ज पर चल रहा श्री वीर खेड़ापति बालाजी मंदिर का निर्माण,शिवपरिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की हुई शुरुआत,

नीमच। श्री वीर खेड़ापति बालाजी बघाना मंदिर समिति द्वारा श्री वीर खेड़ापति बालाजी मंदिर का जीर्णोद्धार सांवरिया जी मंडफिया के तर्ज पर किया जा रहा है मंदिर परिसर में शिव दरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन आज 21 अप्रैल गुरुवार से प्रारंभ हुआ इस दौरान विद्वान आचार्य द्वारा पूजा-पाठ और हवन आदि किए गए वहीं 23 अप्रैल को अभिषेक हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शिव दरबार प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी श्री वीर खेड़ापति बालाजी मंदिर समिति के अध्यक्ष गोपाल गर्ग ने बताया कि श्री वीर खेड़ापति बालाजी मंदिर पर शिव दरबार प्राण प्रतिष्ठा का 3 दिवसीय कार्यक्रम महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है इस दौरान कई धार्मिक आयोजन भी किए जाएंगे साथ ही मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात प्रसाद वितरण का आयोजन भी रखा गया है
 

Top