नीमच। श्री अग्रवाल पंचायत समिति बघाना के तत्वाधान में गोपाल मंदिर बघाना पर 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक तीन दिवसीय श्री शिव दरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जा रहा है तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज 21 अप्रैल को प्रातः 9:30 बजे से यजमान का हेमाद्री स्नान एवं प्रायश्चित संकल्प वही 10:30 बजे से गणपति पूजन एवं 11:30 से देव आवाहन व हवन का आयोजन किया गया इसी कड़ी में 22 अप्रैल शुक्रवार को प्रातः 9:00 बजे से पूजन एवं 11:30 से मूर्ति संस्कार वहीं दोपहर 2:00 बजे से यज्ञ व अग्नि स्थापना प्रारंभ कर दोपहर 3:30 बजे से आरती तथा साय 5:00 बजे गोपाल मंदिर से कलश यात्रा एवं मूर्ति शोभायात्रा निकाली जाएगी महोत्सव के अंतिम दिन 23 अप्रैल शनिवार को प्रातः 6:00 बजे से मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ आदि कर्म पूर्णाहुति प्रसाद वितरण व 11:30 से आरती के साथ ही तीन दिवसीय कार्यक्रमों का समापन किया जाएगा। अग्रवाल पंचायत समिति के सचिव गोपाल गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि गोपाल मंदिर प्रचीन मंदिर है यहां वर्तमान में धार्मिक आयोजनों के लिए हाल का निर्माण किया गया है साथ ही तीन दिवसीय श्री शिव दरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन भी आज से प्रारंभ हुआ है तीन दिवस तक यहां विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाएंगे।