नीमच।बर्निंग घटना में विगत 7 से 8 वर्ष पहले जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए आया 40 वर्षीय व्यक्ति जो कि लावारिस होकर जिला अस्पताल में ही रह रहा था और भिक्षावर्ती कर अपना जीवन यापन कर रहा रहा शुक्र वार को उक्त लावारिस की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके शव को चीर ग्रह में रखा गया है वही अब पुलिस लावारिस म्रतक के परिजनों की तलाश कर रही है। जिला अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार उक्त लावारिस मृतक व्यक्ति का नाम मुकेश पिता घिसालाल भील उम्र 40 वर्ष निवासी बाड़ी राजस्थान थाना छोटी सादड़ी बताया गया हैसाथ ही यह भी बताया गया है कि मुकेश भील को 7 से 8 वर्ष पहले पाव जली हालत में कोई जिला अस्पताल छोड़ गया था तभी से जिला अस्पताल में उसका उपचार जारी था आज शुक्रवार को सुबह मुकेश की उपचार के दौरान मौत हो गई।जिसके शव को पीएम रूम में रखा गया है अब पुलिस द्वारा परिजनों की तलाश की जा रही है यदि एक या दो दिन में परिजनो का पता नही चलता है तो म्रतक का अंतिम संस्कार नपा द्वारा किया जाएगा।