नीमच। पूज्य सिंधी पंचायत महिला संगठन द्वारा शुक्रवार से भागेश्वर मंदिर परिसर स्थित आलम चंद हाल में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए दो दिवसीय निशुल्क बेकरी से जुड़े आईसिंग और बेकिंग सहित अन्य खाद्य सामग्री बनाने के लिए निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। पूज्य सिंधी पंचायत महिला संगठन अध्यक्ष अरुणा तलरेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला संगठन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को बैकेरी से संबंधित खाने के आयटम बनाना सिखाने के उद्देश्य को लेकर पूज्य सिंधी पंचायत महिला संगठन द्वारा दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है शिविर में पहले दिन रितिका लालवानी द्वारा तीन प्रकार के केक बेकिंग संबंधी आइटम बनाना सिखाए गए हैं वहीं दूसरे दिन आईसिंग सबंधी आइटम सिखाए जाएंगे यदि यह शिविर सफल होता है तो समर वेकेशन में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए अन्य प्रकार के खाद्य सामग्री दिखाने को लेकर शिविर आयोजित किए जाएंगे।