logo

नहाते समय तलाब में डूबेने से हुई बालक की मौत,रेस्क्यू केबाद सुबह 10 बजे मिला शव,आज पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा

नीमच।बीते कल जिले के जीरन थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम चेनपुरिया में रास्थान के प्रतापगढ़ जिले का निवासी अपने रिस्तेदार की शादी में शामिल हो ने ग्राम चेनपुरिया पहुचा था जहाँ से वह अपने अन्य रिस्तेदारो के साथ चेनपुरिया तलाब में नहाने गया था नहाने के दौरान बालक तलाब की गहराई में जाने से पानी मे डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई वही घटना की जानकारी म्रतक के साथ गए अन्य लोगो ने परिजनों को दी जिसपर परिजनों द्वारा यह सूचना जीरन पुलिस को दी गई जिसके बाद जीरन पुलिस और परिजन तलाब पर पहुचे ओर कल से लेकर आज सुबह 10 बजे तक गोता खोरो की मदद से रेस्क्यू कर बड़ी मशक्कत के बाद बालक के शव को पानी से ढूंढ कर निकाला गया।जिसके बाद शव को जिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया,घटना को लेकर परिवार में शादी का माहौल मातम में बदल गया था बताया जा रहा है कि शुक्रवार को श्याम 4 बजे बारात राजस्थान रवाना होने वाली थी परंतु उसके पूर्व ही घटना घटित हो गई जिसके चलते की कार्यक्रम निरस्त करने पड़े और चंद परिजनों के साथ मिलकर शादी की रस्मे की गई।उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की प्रक्रिया शुरू की है। तलाब में डूबने से राजस्थान के ग्राम तलाया, थाना छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ़ के निवासी 14 वर्षीय बालक राहुल पिता प्रभुलाल दमामी की मौत हुई है।

Top