नीमच। तिलक मार्ग स्थित प्राचीन श्री खाटूश्याम मंदिर बावड़ी वाले बालाजी पर देर शायम देवउठनी ग्यारस के अवसर पर बाबा श्याम का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।भक्तों द्वारा जहा प्रातः 08 बजे श्याम बाबा का अभिषेक किया गया। वही भगवान गणेश गरुड़ जी और सालगरामजी की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के लिए हवन प्रारंभ हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन के पश्चात् भगवान गणेश, गरुड़जी एवं सालीग्रामजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत साज-सज्जा के साथ सजाया गया था। सुबह से लगाकर देर रात तक मंदिर में धार्मिक कार्यक्रमों अभिजीत लग्न में स्थापित कर कार्यक्रमो का सिलसिला चलता रहा, साथ ही खाटूश्याम दरबार से लाई गयी अखंड ज्योत की पूजा में श्रद्धालुओ ने पहुंच कर बाबा श्याम के आगे अर्चना कर ज्योत को मंदिर में स्थापित किया गया। मंदिर दिन भर दर्शनार्थियों के लिए खुला रहा। मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात् श्याम बाबा का के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दुधपाक का केक काटा गया और जोरदार आतिशबाजी मंदिर के बाहर श्याम प्रेमियों के द्वारा की गयीं। जन्मोत्सव के अवसर पर खाटू नरेश का कलकत्ता एवं दिल्ली के फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया गया। शाम को ढोल-ढमाकों के साथ श्याम बाबा की भव्य आरती भी की गई। वही रात में भजन संध्या का आयोजन हुवा जो देर रात तक चला बाहर से आए कलाकारों महेश परमार और कोमल तिवारी जयपुर द्वारा बाबा श्याम के भजनों की मधुर प्रस्तुतियां दी गई।