logo

पीडीएस चावल की काला बजारी के मामले में प्रसाशन की कार्यवही,चावल के कट्टे सहित वाहन जप्त

नीमच। जिले के मनासा नगर में पीडीएस चावल की कालाबाजारी की सूचना पर तहसीलदार ने बड़ी कार्रवाई की है। तहसीलदार ने शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंचकर अनाज दुकान के बाहर से चावल के कट्टे जब्त किए हैं। इन कट्टों को अन्य वाहन में भरकर कहीं भेजा जा रहा था। जांच में पता चला है कि यह चावल के कट्टे उचित मूल्य की दुकान से एकत्रित किए गए थे। इस पर तहसीलदार ने बंगा पेट्रोल पंप के समीप की अनाज दुकान के बाहर टेम्पों में भरे पीडीएस चावल व वाहन को जब्त किया है।उक्त मामले में विस्तृत जांच के लिए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है।

Top