नीमच। सिंधी समाज पूज्य सिंधी पंचायत के रविवार को स्थानीय भागेश्वर मंदिर परिसर स्थित आलम चंद हाल में चुनाव संपन्न हुए जिसमें अध्यक्ष पद के लिए एक बार फिर समाज ने मनोहर अर्जनानी को चुना। चुनाव अधिकारी राजेश लालवानी ओर संतोष ने जानकारी देते हुवे बताया कि पूज्य सिंधी पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष पद के लिए आज चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी सुबह 10:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक नाम दाखिल करने का टाइम रखा गया था जिसमें केवल एक ही आवेदन मनोहर अर्जनानी का अध्यक्ष पद के लिए आया था इस पर सर्वसम्मति से मनोहर अर्जनानी को चुना गया है आज जाच के बाद सोमवार अध्य्क्ष पद की घोषणा की जाएगी।मनोहर अर्जनानी ने बताया कि सिंधी समाज द्वारा पहले 3 वर्षों में चुनाव प्रक्रिया रखी जाती थी बाद में यह प्रक्रिया घटाकर 2 वर्ष की गई विगत 2 वर्षों में कोरोना काल के चलते चुनाव प्रक्रिया नहीं की गई थी इस वर्ष रविवार को सिंधी समाज के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया रखी गई थी परंतु समाज का इतना प्रेम मेरे प्रति देखने को मिला कि मेरे विपक्ष में किसी ने भी अध्यक्ष पद के लिए अपना आवेदन नहीं दिया। समाज के उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहूंगा और समाज के सदस्यों को साथ मिलकर बेहतर से बेहतर कार्य करने का प्रयास करूंगा।