नीमच। गुजरात रिसर्च एवं मेडिकल इंस्टिट्यूट चतुर्भुज लाजपत राय जनरल हॉस्पिटल अहमदाबाद तथा अन्नपूर्णा सेवा न्यास नीमच के संयुक्त तत्वाधान में राजस्थान हॉस्पिटल अहमदाबाद द्वारा आज 24 अप्रैल रविवार को शिक्षक सहकार भवन नीमच में प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में राजस्थान हॉस्पिटल अहमदाबाद के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श एवं जरूरतमंद रोगियों को कार्डियोग्राम ईसीजी एवं डायबिटीज शुगर टेस्ट निशुल्क किया गया शिविर में डॉ नवीन डी खिमेसरा फिजीशियन कार्डियोलॉजिस्ट एवं डायबिटोलॉजिस्ट डॉ गौरव के गांधी डॉक्टर कांतिलाल जैन डॉक्टर खुशाल एंड शाह तथा डॉक्टर संकेत दीक्षा प्लास्टिक सर्जन शिविर के माध्यम से रोग ब्लड प्रेशर मधुमेह थायराइड गठिया अस्थमा टीवी सांस के रोग एनीमिया एवं रक्त विकार किडनी पीलिया पेट के रोग एचआईवी सर दर्द लकवा मूत्र रोग गुर्दे एवं नपुसंकता ज्वाइंट रिप्लेसमेंट रीड की हड्डी सभी प्रकार के जले हुए रोगी प्लास्टिक सर्जरी नाक कान का मुड़ना सफेद या काला धब्बा जन्मजात विसंगतियां से संबंधित रोगों का निशुल्क परामर्श दिया गया।शिविर के माध्यम से 300 से अधिक मरीजो को लाभावित किया गया।