नीमच। इन दिनों खेतों में हार्वेस्टर मशीन से गेहूं और भूसा निकालने का कार्य चल रहा है इसी कार्य को करने के लिए हरियाणा से मशीन लेकर कुछ लोग जावद तहसील के ग्राम आकली में लक्ष्मण सिंह पिता टीकम सिंह के खेत पर पहुंचे थे इस दौरान जब मशीन चालक खेत में पत्थर सहित अन्य चीजों का निरीक्षण कर रहे थे तभी खेत में पड़े पत्थर को हटाते ही उसके नीचे बैठे सांप ने हार्वेस्टर कर्मचारी को काट लिया जिससे वह गश खा कर नीचे गिर पड़ा और कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगने लगी जिसे मौके पर मौजूद अन्य सदस्यों एवं खेत मालिक द्वारा तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है फिलहाल वह खतरे से बाहर है जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार गुरु सेवक पिता मलकीत सिंह उम्र 26 वर्ष जाति सिक्ख निवासी बेसू मलकाना ग्राम सिरसा जिला हरियाणा अपने अन्य साथियों के साथ हार्वेस्टर मशीन लेकर खेत में फूफा निकालने पहुंचे थे इसी दौरान मशीन चलाने से पूर्व खेत का निरीक्षण किया गया जिसमें पत्थर हटाने के दौरान पत्थर के नीचे बैठे तो आपने गुरु सेवक को काट लिया था जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।