नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अंबेडकर कॉलोनी में रविवार दोपहर एक 32 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर शव को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसे चिर ग्रह में रखा गया है जिसका शव परीक्षण कर शव परिजनों को सोपा जाएगा।जिला अस्पताल में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश पिता यशवंत खन्ना उम्र 32 वर्ष निवासी अम्बेडकर कालोनो बीते कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था साथ ही परिजनों ने यह भी आशंका जताई है कि मुकेश की पत्नी ने अपनी बहन के साथ मिलकर मुकेश के खिलाफ थाने पर झूठी शिकायत दर्ज कराई थी इसको लेकर आज मुकेश ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है फिलहाल इस बात की अधिकारिक पुष्टि तो नहीं हो पाई है कि मुकेश ने आत्महत्या क्यों की है पुलिस ने उक्त मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है मुकेश की आत्महत्या का कारण जांच के बाद ही सामने आ पाएगा।