logo

वर्ष 2003 से 05 तक नीमच में एसआई के पद पर पदस्थ ओर भारत-पाकिस्तान मैच में नीमच फोर्स का नेतृत्व करने वाली वर्तमान कानड टीआई मुन्नी परिहार रिश्वत लेते गिरफतार,उंज्जेन लोकायुक्त टीम ने की कार्यवाही

नीमच। वर्ष 2003 से 05 तक नीमच में एसआई के पद पर पदस्थ ओर भारत-पाकिस्तान मैच में नीमच फोर्स का नेतृत्व करने वाली वर्तमान कानड टीआई मुन्नी परिहार को आज सट्टा चलाने के अवेज में रिश्वत लेते लोकायुक्त उंज्जेन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।सोमवार को कानड़ टीआई मुन्नी परिहार को रिश्वत लेते ट्रेप किया हैं। उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई जारी हैं। सूत्र बताते हैं कि मुन्नी परिहार वर्ष 2003 से 2005 तक नीमच एसआई पद पर पदस्थ थी। इस दौरान मुन्नी परिहार ने ग्वालियर में हुए भारत-पाकिस्तान मैच में नीमच से गई फोर्स का नेतृत्व किया था और आज रिश्वत लेते गिरफ्तार हुई हैं।जानकारी के मुताबिक आवेदक रितेश राठोर निवासी कानड ज़िला आगर मालवा ने दिनांक 11 अप्रेल 22 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत की थी कि टीआई थाना प्रभारी कानड़ मुन्नी परिहार उस से दबाव बनाकर सट्टा चलाने का कह रही है ओर इस के लिए हर महीने 20 हज़ार रुपए रिश्वत की माँग भी की जा रही है। आवेदक की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 25 अप्रेल को डीएसपी राजकुमार शराफ़ के नेतृत्व में टीम का का गठन कर ट्रैप आयोजित किया गया। आज दिनांक 25/4/22 को लोकायुक्त उ

Top