नीमच। सोमवार को यंग इंडिया के बोल कि मध्य प्रदेश प्रभारी प्रवक्ता पराग शर्मा नीमच पहुंची जहां कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर वह मीडिया से मुखातिब हुई इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा यंग इंडिया के बोल भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसके तहत 18 से 35 वर्ष के युवक-युवतियों को आमंत्रित किया जा रहा है गूगल फॉर्म के जरिए आवेदन कर प्रतियोगिता का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है 31 मई तक फार्म भरे जाएंगे इसके पश्चात 1 जून से लेकर 31 जुलाई तक प्रदेश में जिला स्तर प्रतियोगिता संपन्न कराई जाएगी वही 1 अगस्त से 20 सितंबर तक जोन वाइज प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता और 30 सितंबर 1 अक्टूबर एवं 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन राष्ट्रीय लेवल की प्रतियोगिता दिल्ली में आयोजित कराई जाएगी जिसको लेकर भारतीय युवा कांग्रेस ऐसे युवाओं की तलाश कर रही है जो युवा अपने मुद्दों पर लड़ाई लड़ना चाहते हैं और उन्हें मंच नहीं मिल रहा है भारतीय युवा कांग्रेस मंच के माध्यम से युवाओं को बोलने की आजादी दी जाएगी और जिला प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता बनने का मौका दिया जाएगा अब तक हमारे द्वारा इंदौर खंडवा देवास बुरहानपुर आगर सीहोर शहडोल कालापीपल मंदसौर नीमच का दौरा किया जा चुका है इस प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं द्वारा कोरोना मेनेज मेन्ट,महंगाई, भ्रष्टाचार ओर किसानों के मुद्दे सहित अन्य मुद्दे उठाए जाएंगे इसके अतिरिक्त आदिवासी क्षेत्रों एससी एसटी ओबीसी और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।