logo

बदमाशों ने फिर दिया चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम, घर के बाहर फोन पर बात कर रही महिला के गले से 2 तोला सोने की चेन झपट हुए फरार, पुलिस जुटी चोरों की तलाश में

नीमच। इन दिनों शहर में चैन स्नैचिंग और चोरी की घटनाएं लगातार होना पुकिस के लिए चुनौती बनती जा रही है बीते कल जहां बांग्ला नंबर 20 में चोरों ने शिक्षिका के सूने मकान को निशाना बनाते हुए लगभग 10 तोले सोने पर हाथ साफ किया था घटना को अभी 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए की दूसरी वारदात आज मंगलवार को फिर शहर के कैंट थाना क्षेत्र टीचर कॉलोनी में घटित हुई जहां एक महिला फोन पर बात करते हुए जब अपने घर के बाहर आई तो सड़क किनारे खड़े दो अज्ञात बदमाश पीछे से आए और महिला के गले से चेन झपट कर रफूचक्कर हो गए घटना की सूचना महिला और पड़ोसियों द्वारा तत्काल कैंट थाने पर दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमे पुलिस को बदमाशों के खिलाफ सुराग प्राप्त हुए हैं और पुलिस ने बदमाशों के फोटो भी कैप्चर कर पीड़ित महिला को बताए हैं जिस पर महिला ने बदमाशों की पहचान कर ली है पीड़ित महिला ममता सालवी स्वर्गीय पति जीवराज सालवी उम्र 39 वर्ष निवासी टीचर कॉलोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह मकान नंबर 65 विजय जोशी के मकान में किराए से विगत 4 माह से रह रही है और वह नर्सिंग का कार्य करती थी अब ग्रहणी है आज प्रातः 11:00 बजे के लगभग उनके फोन पर किसी परिजन का फोन आया जिस पर फोन पर आवाज नहीं आने के कारण वह घर के बाहर सड़क पर पड़ोसी के मकान के समीप खड़े होकर बात कर रही थी तभी सड़क किनारे खड़े दो अज्ञात बदमाश गाड़ी स्टार्ट कर के पीछे से आए और महिला के गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो गए महिला ने सोने की चेन का वजन डेढ़ से दो तोला बताया है घटना के बाद महिला ने उक्त घटना की सूचना परिजन और पड़ोसियों को दी जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची कैंट पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं जिसमें सीसीटीवी के आधार पर दो बदमाशों के फोटो भी उन्होंने महिला को बताए हैं जिस पर महिला ने भी बदमाशों की पहचान की है वही पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने लूट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है

Top