नीमच। विगत लंबे समय से अपनी किसी समस्या को लेकर श्मशान घाट का निवासी अघोरी बाबा हर मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में नशे की हालत में पहुंचता है और बिना कुछ देखें अभद्र एवं अपशब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज शुरू कर देता है बाबा अपने होश में ना रहते हुए कलेक्टर सहित पुलिसकर्मी एवं मीडिया कर्मियों व हर आने जाने वाले को गाली बकता था इससे परेशान होकर आज जब बाबा पुनः नशे की हालत में कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और कलेक्टर को अपशब्द बोलने लगा तो वहां तैनात सुरक्षा गार्ड ने उक्त मामले की सूचना तत्काल एसडीएम ममता खेड़े को दी जिस पर एसडीएम के निर्देश पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और कलेक्टर कार्यालय से बाबा को खदेड़ ते हुए पुलिस वाहन में बिठा कर ले जाया गया। ज्ञात हो कि उक्त बाबा पूर्व में भी इस प्रकार की हरकत कर चुका है और कई बार समझाइश देने पर भी वह नहीं मानता था हर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर स्वयं कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करना उसकी आदत बन गई थी जिसका इलाज आज पुलिस द्वारा किया गया।