नीमच। नीमच कृषि उपज मंडी में किसानों के साथ चोरी और लूट की घटनाएं आम बात हो गई है जहां बदमाश किसानों की उपज पर हाथ साफ किया करते थे वहीं अब धीरे-धीरे चोरों का स्तर बढ़ता जा रहा है और वह किसानों की नगदी सहित मोबाइल पर भी हाथ साफ करने लगे हैं ऐसा ही एक मामला मंगलवार को उस वक्त सामने आया जब रतलाम जिले से किसान लहसुन लेकर नीमच कृषि उपज मंडी पहुंचा था जहां एक बदमाश ने किसान का मोबाइल चोरी कर लिया ओर भागने लगा जिसे मौके पर मौजूद लोगों देखा और उसका पीछा के उसे रंगे हाथों पकड़ लिया, पहले उसकी सामूहिक धुनाई की गई इसके पश्चात उसे मंडी प्रशासन के हवाले कर पुलिस के सुपुर्द किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को रतलाम जिले से किसान श्यामलाल पिता बग्गाजी निवासी ग्राम खजूरी पिकपअ वाहन से 50 बोरी लहसुन लेकर नीमच मंडी पहुचा था । मंडी में प्रवेश के बाद पिकअप वाहन में रखा उनका मोबाइल चोरी हो गया। मोबाइल चोरी की इस घटना को देखते ही उन्होंने चोर के पीछे दौड़ लगा दी और उसे मुंगफली मंडी में पकड़ लिया गया।चोर के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हो गए। वही पहले लोगों ने चोर को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई की। इसके बाद मंडी इंस्पेक्टर समीरदास ने पुलिस को सूचना दी और चोर को सुपूर्द किया।अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।