नीमच। रतलाम रेल मंडल के डीआरएम विनीत गुप्ता बुधवार को एक बार फिर नीमच आए.यहाँ उन्होंने स्टेशन,रेलवे कॉलोनी सहित आस-पास की व्यवस्थाओं का जाएज़ा लिया और अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए. आपको बता दें कि एक हफ्ते पहले 21 अक्टूबर को भी डीआरएम नीमच पहुंचे थे.यहाँ व्यवस्थाओं का निरिक्षण कर सुधार के निर्देश डीआरएम ने दिए थे. मीडिया से चर्चा में डीआरएम विनीत गुप्ता ने बताया कि आज रतलाम से नीमच तक ट्रैक का इंस्पेक्शन किया है. इस दौरान नीमच में स्टेशन,रेलवे कॉलोनी और आस-पास की सुविधाओं का निरिक्षण किया है.साथ हीओ जो कामियां पाई गयीं हैं उन्हें दूर करें के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है. अपने दौरे में डीआरएम ने सफाई व्यवस्था पर ज़ोर दिया है. इसके अलावा रेलवे कॉलोनी में मूलभूत सुविधाओं से सम्बंधित माकूल इंतज़ाम करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया है