logo

न्यू अग्रवाल महिला क्लब द्वारा मुख पक्षियों के लिए 100 से अधिक सकोरो का किया गया वितरण

नीमच। भीषण गर्मी को देखते हुए बुधवार को न्यू अग्रवाल महिला क्लब स्टेशन रोड द्वारा मुख पक्षियों के दाना पानी की व्यवस्था करने के उद्देश्य से स्टेशन रोड स्थित शिव भंडार मंदिर पर सकोर एवं पक्षियों के लिए दाना पानी का वितरण किया गया क्लब के सदस्य आभा मित्तल ने बताया कि वर्तमान में भीषण गर्मी को देखते हुए न्यू अग्रवाल महिला क्लब द्वारा पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की जा रही है जिसको लेकर आज लगभग 200 सकोरे एवं पक्षियों के दानों का वितरण किया गया है।इस दौरान क्लब की सदस्याएं मोजूद रही।

Top