logo

सेन जी महाराज की 722 वी जयंती पर निकली वाहन रैली,हुवे विभन्न आयोजन

नीमच। जिला सेन समाज नीमच के तत्वाधान में बुधवार को सेन जी महाराज की 722 वी जयंती बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाई गई सेन जी महाराज की जयंती के अवसर पर जैन समाज द्वारा स्कीम नंबर 34 स्थित सेन  वाटिका से ढोल धमाके और डीजे के साथ वाहन रैली का आयोजन किया गया,रैली में समाज जन पारम्परिक वेश भूषा में शामिल हुवे जिनके हाथों में तिरंगा ओर भगवा पताकाए थी।रैली सेन वाटिका से प्रारंभ होकर सेन सर्कल पर पहुंची जहां पुष्प वर्षा के साथ डीजे पर समाज जन जमकर झूमे तत पश्चात पुनः वाहन रैली प्रारम्भ हुई जो विजय टॉकीज चौराहा कमल चौक फव्वारा चौक बारादरी घंटाघर होते हुए नारायणी धाम पर समाप्त हुई।इसके साथ ही देर श्याम कल्याण महादेव मंदिर परिसर में भजन संध्या एवं भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

Top