logo

राजस्थान से गर्म हवाओं ने दी दस्तक तापमान पहुंचा 41 पार, लगने लगे लू के थपेड़े,मौसम विभाग ने लू को लेकर जारी किया अलर्ट

नीमच। अब मध्यप्रदेश में राजस्थान की गर्म हवाओं ने दस्तक देना शुरू कर दी है इसके कारण अंचल में तापमान बढ़ने लगा है इन दिनों अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री के आस पास जाने लगा है इसके साथ ही गर्म हवाएं भी चलना शुरू हो गई है वहीं मौसम विभाग ने भी आने वाले 3 दिनों में लू के थपेड़े चलने की आसार जताए हैं इस बार लू की लहर अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना बताई जा रही है पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो चुका है जिसके कारण गर्मी बढ़ती जा रही है सूरज की किरणें सीधे धरती पर आ रही है इस दौरान शहर में भट्टी जैसा ताप लगने लगा है सुबह से ही सूरज के तेवर तल्ख लगने लगे हैं जैसे जैसे दिन गुजर जाता है वैसे वैसे तापमान में बढ़ोतरी होती जाती है मौसम विभाग के अनुसार 28 से 30 अप्रैल के बीच 4 से 6 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से राजस्थान की गर्म हवाएं चलेगी और लू चलने जैसे हालात बनेंगे।तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार भी बताए जा रहे है। मौसम विभाग द्वारा मंदसौर नीमच रतलाम उज्जैन शाजापुर धार खंडवा नर्मदा पुरम खरगोन सागर ग्वालियर सहित कई क्षेत्रों में ब्लू चलने को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है

Top