सिंगोली।पूरे प्रदेश सहित जिले में 9वीं और 11वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम 26 अप्रैल को घोषित किया गया जिसमें शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल सिंगोली में कक्षा 9वीं में कुल दर्ज 44 छात्रों में से 40 छात्र परीक्षा में उपस्थित होकर उनमें से 11 छात्र उत्तीर्ण,03 छात्रों को पूरक व 26 छात्र अनुत्तीर्ण रहे इस प्रकार विद्यालय का परीक्षा परिणाम 27 प्रतिशत रहा तथा कक्षा 11 वीं में गणित व विज्ञान समूह का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा वहीं कला समूह में कुल 53 छात्र दर्ज थे जिनमें 39 छात्र उत्तीर्ण,06 छात्रों को पूरक और 08 छात्र अनुत्तीर्ण रहे।उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य वर्षा पिपलीवाल ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 9वी के छात्र केशव पिता प्रदीप बघेरवाल ने कक्षा में सर्वाधिक 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं।इसी प्रकार कक्षा 11वी के कला समूह में मनीष पिता छितरमल धोबी ने 87 प्रतिशत और विज्ञान समूह में दीपक मांगीलाल राठौर ने 74 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं जबकि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली में कक्षा 9वी में 86 छात्राएँ दर्ज है जिनमें से 45 छात्राएँ उत्तीर्ण,11 छात्राओं को पूरक व 30 छात्राएँ अनुत्तीर्ण रही इस प्रकार कक्षा 9वी का परिणाम 55 प्रतिशत रहा।कक्षा 11 वी में कुल 119 छात्राएँ दर्ज है जिनमें विज्ञान समूह में 36 छात्राएँ उत्तीर्ण,02 अनुत्तीर्ण रही वहीं गणित समूह में 11 में से 11 छात्राएँ उत्तीर्ण रही तथा जीव विज्ञान में 27 में से 25 छात्राएं उत्तीर्ण रही इसी प्रकार कला समूह में 81 में 79 छात्राएँ उत्तीर्ण रही।उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी प्राचार्य राजेन्द्र जोशी ने बताया कि कक्षा 9वी में शशि पिता अतुल कुमार मेहर ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किये तथा कक्षा 11वी में रानी पिता प्रह्लाद मेहर ने कला समूह में 92 प्रतिशत अंक,गणित समूह में कृतिका ने 92 प्रतिशत व आलिया ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।