नीमच। जनजागरण सर्व समाज नीमच के तत्वावधान में आयोजित हो रहे 31 श्रृंखलाबद्ध सुंदरकांड,भारत माता आरती,ध्वजा पूजन और कोरोना योद्धा सम्मान समारोह की श्रृंखला में 30 वां आयोजन सकल ब्राह्मण कल्याण समिति द्वारा आयोजित भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर एलआईसी चौराहा परशुराम मंदिर पर शाम 7:30 बजे शनिवार 30 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। सुंदरकांड पाठ से पहले शाम 6 बजे सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें पूर्व में आयोजित 29 स्थानों जहां सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया था वहां की मंदिर समितियों और मंदिर प्रमुखों को सम्मान स्वरूप भारत माता स्मृति चिन्ह भेंट किए जाएंगे,गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना से रक्षार्थ सर्व कल्याण सर्व कल्याण निमित्त यह आयोजन किया जा रहा है । इसी के तहत 30 वां भक्तिभय सुंदरकांड पाठ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पं. पंडित श्री मनोज महाराज गौड जालना (महाराष्ट) ( आस्था एवं संस्कार चैनल) के श्री मुख से होगा । सुंदरकांड पाठ लाभार्थी पं. शैलेष - प्रमिला जोशी ने बताया कि भगवान परशुराम हम सबके आराध्य है । सुंदरकांड पाठ के आयोजन में सर्व समाज के प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया गया है । भगवान परशुराम भगवान विष्णु के छठें अवतार थे। शस्त्र और शास्त्र दोनों में पारंगत थे | ब्राह्मण समाज के लिये भगवान परशुराम प्रकाश पुंज हैं, उनकी क्षमाशीलता, दानशीलता, सनातन मर्यादा, न्याय प्रियता, मातृ-पितृ भक्ति समस्त मानवीय समाज के लिये अनुकरणीय एवं वंदनीय है ।।