नीमच।शुक्रवार को जिले में दो अलग अलग घटनाए घटित हुई जिसमें 2 की मौत हो गई,जिनका शव परीक्षण आज शनिवार को जिला चिकित्सालय में कर शव परिजनों को सोपे गए वही अब पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुट गई है।जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार एक घटना में श्यामसुंदर पिता भगवती लाल शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 55 वर्ष निवासी सुवाखेड़ा बीती रात शादी समारोह में सम्मिलित होकर पुनः अपने घर सुवाखेड़ा लौट रहा था तभी अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वहां चलते हुवे श्याम सुंदर को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया घटना में श्यामसुंदर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसी प्रकार दूसरी घटना में रामपुरा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम दूधलाई निवासी एक 22 वर्षीय युवक महेश पिता प्रभु लाल जाति गायरी ने शराब के नशे में अज्ञात जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसे रामपुरा शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहां से गंभीर अवस्था में उसे नीमच रेफर किया गया था जहां देर शाम उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। दोनों की मौत के बाद दोनों के शव को चिर गृह में रखा गया था जहाँ आज शनिवार को चिकित्सको द्वारा मृतको का शव परीक्षण कर शव परिजनों को सेप दिए गए। उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है