logo

सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली का बोर्ड परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा

सिंगोली।सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली का कक्षा बारहवीं तथा दसवीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा।इस सम्बन्ध में विद्यालय द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा 10 वीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें कक्षा 12 वीं में कुल 111 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें 78 प्रथम श्रेणी,13 ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की जिसमें जीव विज्ञान में भावना धाकड़ 90.80,रितेश सुथार 90.6,मुस्कान नागर 83,आरती धाकड़ 81,कला संकाय में सलोनी राठौर 81,आर्यन डांगी 80,गणित संकाय में नंदनीकुंवर 86.6,गौतम तिवारी 81.8, वाणिज्य संकाय में कर्तव्य जैन 86.6,भव्या जैन 86,तनवी जैन 84.8,कृषि संकाय में विष्णु धाकड़ 86.4,पूजा धाकड़ 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय व नगर में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया।इसी प्रकार कक्षा 10 वी में कुल 105 छात्र सम्मिलित हुए जिसमें 66 छात्र प्रथम श्रेणी,12 छात्र ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की जिसमें रितु धाकड़ 95,कपिल धाकड़ 91 दिलखुश गुर्जर 91, दिव्याकुमारी 90, मनोज कुमार 88,चयांशी जैन 87,देविका राजपूत 86,कविता धाकड़ 85, कुमकुम जोशी 85,अंकित धाकड़ 85,रक्षिता जैन 84,शुभम धाकड़ 84,सुमन भील 84, कविता धाकड़ 83,अर्जुन कुमार82,नेहा धाकड़ 81,आंचल धाकड़ 81,प्रेक्षा गांधी 81,मुकेश धाकड़ 81,नियति जैन 80 ,शिवानी धाकड़ 80,अभिषेक धाकड़ 80,रोहित धाकड़ 80 ने श्रेष्ठ अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।विद्यालय परिवार एवं केशव शिक्षण समिति ने सभी श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले भैया बहिनों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख दिलीप शर्मा,रितेश कछाला ने दी।

Top