logo

आप मनाया मजदुर दिवस किया मजदूरो का सम्मान,

नीमच।आम आदमी पार्टी द्वार प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 1 मई रविवार को प्रातः 8 बजे लेबर चौक सब्जी मंडी के पास सिविल हॉस्पिटल रोड पर मजदूरों के साथ मिलकर मजदुर दिवस दिवस मनाया।एवं दिल्ली सरकार द्वारा मजदूरों के हित में किये जा रहे कार्यो से मजदूरों को अवगत करवाया, देश के नवनिर्माण में महती भूमिका अदा करने वाले मजदूरों की खुशियों में सहभागिता दर्ज करते हुवे उन्हें फूलमाला पहनाकर सम्मनित किया गया।

 

Top