logo

विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा मुख पक्षियों को पानी पिलाने वितरित किए गए 500 सकोरे

नीमच। भीषण गर्मी को देखते हुए सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली विश्व सिंधी सेवा संगम संस्था द्वारा गर्मियों में मुख पक्षियों को दाना पानी पिलाने के उद्देश्य को लेकर रविवार को स्थानीय हेमुकालानी चौराहे पर आने जाने वाले नागरिको को सकोरों का वितरण किया। विश्व सिंधी सेवा संगम के सदस्य किशन अंदानी ओर पूजा केवलानी ने जानकारी देते हुवे बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए विश्व सिंधी सेवा संघ द्वारा आज पक्षियों को पानी पिलाने के उद्देश्य से 500 सकोरों का वितरण किया गया है भविष्य में 1200 सकोरे विभिन्न गार्डन ओर पेड़ पौधों पर लगाने एव वितरण का लक्ष्य संस्था द्वारा रखा गया है जल्द ही आगामी दिनों में पक्षियों के लिए दाने और सकोरो का वितरण संस्था द्वारा किया जाएगा।
 

Top