नीमच। सकल ब्राह्मण समाज कल्याण समिति नीमच द्वारा भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव चार दिवसीय आयोजनों के साथ मनाया जा रहा है इसके अंतर्गत आज रविवार को प्रातः 9:00 एलआईसी चौराहा स्थित भगवान परशुराम मंदिर से विशाल वाहन रैली निकाली गई वाहन रैली एलआईसी चौराहे से प्रारंभ होकर अंबेडकर मार्ग गायत्री मंदिर रोड कमल चौक फव्वारा चौक बारादरी नया बाजार घंटाघर पुस्तक बाजार होते हुए भारत माता चौराहे पर पहुंची जहां भारत माता की आरती के पश्चात रैली पुनः विभिन्न मार्गो से होती हुई भगवान परशुराम मंदिर एलआईसी चौराहा पहुंची जहां रैली का समापन किया गया रैली में जहां महिला पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में हाथों में भगवा ध्वज लिए भगवान परशुराम के जयकारे लगा रहे थे वही भगवान परशुराम जी का रथ भी रैली में शामिल था रैली में सबसे आगे डीजे पर भक्ति गीत बज रहे थे वही ढोल पार्टी भी रैली में शामिल थी। रेली प्रारंभ करने के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला कैंट थाना प्रभारी अजय सारवान सकल ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष शैलेश जोशी सहित कई समाज जन महिला पुरुष शामिल थे।