logo

आप ने सरवानिया महाराज में किया मजदूरो का सम्मान

नीमच।आम आदमी पार्टी द्वारा मजदूर दिवस पर मजदूरों का सम्मान समारोह आज रविवार को सरवानिया महाराज में बस स्टैंड पर श्री हरिया भैरू जी के मंदिर पर मजदूरों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत भेरू जी को माला अर्पण कर यहां के बुजुर्ग वरिष्ठ मजदूरों का फुल्हार एवं साफा बंधवा कर आम आदमी पार्टी व सरवानिया महाराज की आम जनता द्वारा भव्य स्वागत किया गया स्वागत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और सरवानिया महाराज के नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष उदय राम ने लोगों से अपील की है कि आज हमारे प्रदेश में बेरोजगारी महंगाई और भ्रष्टाचार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है मजदूरों की स्थिति काफी दयनीय है महंगाई इतनी बढ़ गई हुई है कि मजदूरों को अपना जीवन यापन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है इसी कड़ी में जावद आम आदमी पार्टी संगठन सचिव राजू पाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे देश में चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है महंगाई बेतहाशा बढ़ चुकी हैं आज पेट्रोल के दाम 120 डीजल 100 लीटर और खाने का  मीठा तेल 170 लीटर हो चुका है और एलपीजी गैस के भाव 1000 हो चुके हैं आज इतनी महंगाई में मजदूर किस तरह से अपना घर खर्चा चलाएगा यह बड़ी सोचने की बात है सरकारे सिर्फ अपनी जेब भरने में लगी हुई है और उसे आम जनता और मजदूर की कोई चिंता नहीं है जो मजदूर दिन रात मेहनत कर इस देश के निर्माण में अपना सहयोग दे रहे हैं जो किसान दिन रात मेहनत कर इस देश को अन उपलब्ध करवा रहे हैं उन लोगों की आज कोई पूछ परख नहीं है आम आदमी पार्टी का मुख्य उद्देश्य इस महंगाई को कम करना भ्रष्टाचार मिटाना देश में कानून व्यवस्था लागू करना और आम जीवन को जीने में सुविधा उपलब्ध कराना है लोग ज्यादा से ज्यादा आम आदमी पार्टी से जुड़े और आम आदमी पार्टी का  प्रदेश में  ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें ताकि आने वाले 2023 में विधानसभा चुनाव में पूरे मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बने और गरीबों मजदूरों किसानों को उसका पूरा पूरा फायदा मिले यह विचार राजू पाल ने व्यक्त किए इसके बाद सभी पधारे हुए मजदूरों का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया और बाद में मिठाई वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जाकिर भाई मंसूरी पूरणमल चौहरा पप्पू लाल जाटव उदय राम रेगर भेरू लाल रेगर नाथू लाल बद्रीलाल  मोहनलाल जाटव नारायण लाल रेगर शंभू लाल मेघवाल मांगीलाल धनगर बद्रीलाल बंजारा नंदकिशोर पाटीदार भंवर लाल जबड़ा राजू भाई टेलर रामलाल बगदीराम  मेघवाल हरीश पाल पहलाद मन्ना लाल पाल बाबूलाल पाल सहितआम आदमी पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Top