नीमच।स्थानीय रेलवे स्टेशन पर विगत कई दिनों से 72 वर्षीय बाबा रविदास जो पांव में घाव होने से परेशान थे जीसकी जानकारी स्टेशन मास्टर विश्वा द्वारा मानवाधिकार निगरानी समिति जिला अध्यक्ष दिलीप छाजेड़ को दी,जिसपर छाजेड़ ने सीएमएचओ डॉक्टर बघेल को उक्त वृद्ध की पूरी जानकारी दी तत्पश्चात मानवाधिकार निगरानी समिति के जिला महामंत्री प्रवीण शर्मा नगर अध्यक्ष मनीष जैन मारू नीलेश कोठारी भूरा भाई सहित सभी सदस्यों ने एंबुलेंस के माध्यम से वृद्ध को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया जहा उपस्थित चिकित्सक हितेंद्र सिसोदिया द्वार वृद्ध का उपचार प्रारम्भ किया गया।साथ ही मानवाधिकार निगरानी समिति ने जिलाधीश मयंक अग्रवाल से भी आग्रह किया कि उपचार के पश्चात बाबा को वृद्ध आश्रम में बाकी का जीवन यापन कराने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। वही बेहतर उपचार पाकर बाबा रविदास भी भावविभोर हुए और उन्होंने मानवाधिकार निगरानी समिति टीम को दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।