नीमच।वैशाख महीने की भीषण गर्मी में मूक प्राणियों को महावीर इंटरनेशनल प्रियदर्शनी जिला इकाई नीमच के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा ब्रह्माकुमारी आश्रम के पास गोधाम बालाजी मंदिर गौशाला में पहुंचकर वहां मुक प्राणी खरगोश तथा गौ माता को हरा चारा प्रदान कर जीव सेवा अभियान का शंखनाद किया।जीव सेवा अभियान में महावीर इंटरनेशनल के शंभू बम ,अनुराग जैन, महावीर इंटरनेशनल प्रियदर्शनी की जॉन कोऑर्डिनेटर आशा सांभर, महावीर इंटरनेशनल प्रियदर्शनी की अध्यक्ष रेखा अनुराग जैन, संतरा वीरवाल ,मंजू बाला मेहता, आदि ने पशु पक्षियों के हित में जीव दया केकार्य करने की सेवा का संकल्प लिया।