नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले किलेश्वर मार्ग पर दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने किसान के साथ लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है शहर के किलेश्वर महादेव मंदिर मार्ग पर ट्रेन की जानकारी लेकर लोट रहे किसान के हाथ से रुपयो से भरा बैग छीनकर बदमाश फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं जानकारी के अनुसार सोमवार को जावद निवासी किसान अर्जुन पिता रामेश्वर राठौर नीमच कृषि उपज मंडी में रायड़ा, गेहूं और मुंगफली की उपज लेकर पहुचा था। यहां उसने अपनी उपज तीन अलग-अलग व्यापारियों को बेची थी जिसके उसे करीब 3 लाख से अधिक रूपये की राशि किसान को प्राप्त हुई थी किसान अर्जुन के परिजन भरत राठौर ने बताया कि, राशि लेने के बाद अर्जुन जावद जाने के लिए के लिए स्टेशन पर ट्रैन की जानकारी लेकर लोट रहा था तभी किलेश्वर रोड़ पर पीछे से दो बाइक सवार आए, और अर्जुन के हाथ से रूपयों से भरा बैग छीन कर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद अर्जुन बघाना थाने पहुंचा,और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पीड़ितों द्वारा यह भी बताया गया कि बदमाश पीछे से उंची बाइक पर सवार थे और दोनों बदमाशों में से एक ने हेलमेट तो दूसरे ने मुंह को रूमाल से ढका हुआ था। पीड़ितों की शिकायत पर भगाना पुलिस ने गंभीरता बरतते हुए तत्काल उक्त मार्ग के सीसीटीवी फुटेज खंगालना प्रारंभ किए और अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर लूट की विभिन्न धाराओं में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ की।