logo

परशुराम जयन्ति को लेकर अखिल भारतीय परशुराम सेना ने निकाली वाहन रैली ओर शोभायात्रा

नीमच।अखिल भारतीय परशुराम सेना जिला नीमच द्वारा ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव आज 3 मई अक्षय तृतीया को विभिन्न आयोजनों के साथ मनाया गया, आयोजन के अंतर्गत प्रातः गांधी वाटिका के समीप स्थित श्री अनंत मंगल बालाजी मंदिर में विशाल वाहन रैली एवं शोभायात्रा निकाली गई। ढोल ढमाकों डीजे बैंड ओर भगवान श्री परशुराम जी की आकर्षक झांकी ध्वजा के साथ शोभायात्रा शहर के विजय टॉकीज चौराहा टैगोर मार्ग कमल चौक फावारा चौक बारादरी नया बाजार घंटाघर तिलक मार्ग होते हुए श्री परशुराम धाम पंचवटी कॉलोनी के समीप पहुंची जहां शोभा यात्रा का समापन किया गया शोभायात्रा के पश्चात श्री परशुराम धाम पर विशेष पूजा पाठ का आयोजन कर धर्म सभा आयोजित की गई जिसमें समाज के गणमान्य जन विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में ऋषि प्रसाद का आयोजन किया गया, अखिल भारतीय परशुराम सेना जिला अध्यक्ष प्रोफेसर संजय जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय परशुराम सेना जिला नीमच द्वारा ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान श्री परशुराम जी का दो दिवसीय जन्मोत्सव मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत बीते कल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न हुई वही आज विशाल वाहन रैली एवं शोभायात्रा अनंत मंगल बालाजी मंदिर से निकाली गई है जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई परशुराम धाम पंचवटी कॉलोनी के समीप पहुची जहां धर्म सभा का आयोजन किया गया। इसके पश्चात ऋषि प्रसाद के साथ आयोजन का समापन हुवा।
 

Top